रामलला के दर्शन करेंगे मॉर‍िशस के पीएम, विधिविधान से करेंगे पूजन

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 03:23 PM (IST)

अयोध्या: मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीन चंद्र रामगुलाम शुक्रवार सुबह 11 बजे अयोध्या रामलला का दर्शन पूजन अर्चन करेंगे। इस माह अयोध्या आने वाले भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे के बाद डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम दूसरे प्रधानमंत्री होंगे जो अयोध्या आकर भगवान रामलला का दर्शन पूजन करेंगे। 

रेड कार्पेट पर होगा स्वागत
मॉरीशस के प्रधानमंत्री कल 12 सितंबर को वाराणसी से विशेष विमान से सुबह 11 बजे महर्षि बाल्मिकी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां उनका अभिनन्दन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि अयोध्या जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही उनका मॉरीशस की पारंपरिक शैली में रेड कार्पेट स्वागत करेंगे। 

प्राचीन शिवलिंग का करेंगे जलाभिषेक
मॉरीशस के प्रधानमंत्री का स्वागत रामनगरी के अनुरूप किया जाएगा। महर्षि बाल्मिकी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री को विशेष सुरक्षा घेरे में प्रयागराज-लखनऊ हाईवे के रास्ते लगभग 15 किलोमीटर दूर राम मंदिर ले जाने की योजना है। उस समय राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। राम मंदिर में प्रधानमंत्री डॉ नवीन चंद्र रामगुलाम लगभग डेढ़ घंटे रुकेंगे जहां श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारी स्वागत करेंगे और भोज देगे। प्रधानमंत्री प्रभु श्रीराम रामलला का विधिविधान से पूजन करेंगे और राममंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन कर सकते हैं। राममंदिर परिसर में स्थित जटायु टीले पर जाकर प्राचीन शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे।        

सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम 
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीन चंद्र रामगुलाम के अयोध्या दौरे को भारत और मॉरीशस के बीच सांस्कृतिक, धार्मिक व राजनयिक संबंधों की मजबूती से जोड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री महर्षि बाल्मिकी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 12:30 बजे देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियो के साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तैयारी बैठक हो चुकी है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static