राम मंदिर मुद्दे पर बोले स्वामी मौर्य- अध्यादेश नहीं लाया जा सकता, कोर्ट के फैसले का करें इंतजार

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 01:18 PM (IST)

बदायूं(राहुल सक्सेना): 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही हैं। चुनाव का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे राजनीति घटनाक्रम भी तेजी से करवट ले रहा है। वहीं बीजेपी ने भी अपनी कमर कस ली है। मिशन 2019 को लेकर बीजेपी ने पार्टी संगठन की बैठक की। जिसमें प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल और बदायूं के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सहित के बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2019 का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। वही राम मंदिर मुद्दे पर कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है तो किसी प्रकार का अध्यादेश नहीं लाया जा सकता है, इसलिए कोर्ट के निर्णय का इंतजार ही किया जाए।  

बैठक में बोलते हुए सुनील बंसल और स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी को 2019 के लोकसभा की तैयारियों के मूलमंत्र दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि हम 2019 का चुनाव विकास के मुद्दे पर ही जीतेंगे। 2014 में भी विकास पर के मुद्दे पर ही सरकार बनाई थी। 

Ruby