अयोध्या मामले पर बोले केशव मौर्य- सुनवाई टालना अच्छा संकेत नहीं

punjabkesari.in Monday, Oct 29, 2018 - 01:33 PM (IST)

लखनऊः सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले पर हुई सुनवाई जनवरी तक के लिए टल गई है। एक बार फिर मामले की सुनवाई टलने से देश और प्रदेश की सियासत गरमा गई है। हर कोई इस मामले को लेकर बयानबाजी कर रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मामले के टलने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 

उन्होंने कहा कि सुनवाई टालना अच्छा संकेत नहीं है। मामला सुप्रीम कोर्ट में है लिहाजा इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता हूं। ये चुनावी मुद्दा नहीं है। लोकसभा चुनाव का इससे कोई लेना-देना नहीं है। रोजाना सुनवाई की बात थी तो किन परिस्थितियों में इसे टाला है ये देखने वाली बात है। मैं नहीं जानता कि इसे क्यों टाला गया है लेकिन अगर रोजाना सुनवाई की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती तो अच्छा होता। 
 

Deepika Rajput