जनता वायदाखिलाफी करने और परिवारवाद से चाहती है छुटकारा: मायावती

punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2017 - 11:42 AM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती ने अपनी पार्टी के लोगों से चुनाव आचार संहिता का हरहाल में पालन करने का निर्देश देते हुए कहा कि जनता वायदाखिलाफी करने वालों और परिवारवाद से छुटकारा पाना चाहती है। मायावती ने यहां पार्टी पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता वायदाखिलाफी करने वालों और परिवारवाद से छुटकारा पाकर बसपा के हाथों सत्ता सौंपना चाहती है। इसका लाभ उठाकर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को ‘चुनाव आचार संहिता’ का सख्ती से पालन करने के निर्देश के साथ ही आम जनता के व्यापक हित में यहां ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की ही सरकार बनाने का आह्वान किया।

प्रदेश की जनता जातिवादी और जंगलराज से मुक्ति चाहती
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि वैसे भी परिस्थितियां स्पष्ट तौर पर बता रही हैं कि प्रदेश में कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करने के लिए सर्वसमाज के लोग बसपा की सरकार बनाने को काफी आतुर और तत्पर हैं, जिससे बसपा का सर्वसमाज में जनाधार काफी बढ़ा है। मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की आमजनता सपा सरकार के जातिवादी और परिवारवादी सरकार के अराजक, साम्प्रदायिक और जंगलराज से मुक्ति को बेचैन है साथ ही, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की चुनावी वायदों से मुक्ति चाहती है।

नोटबंदी ने जनता को बुरे दिनों का सामना करा दिया
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने नोटबंदी की जबर्दस्त आर्थिक मार देकर लोगों को अपनी कमाई के रूपयों के लिए भी मोहताज बना दिया। जनता को बुरे दिनों का सामना करने के लिए मजबूर कर दिया है। इस जुमलेबाज पार्टी पर लोगों को अब विश्वास ही नहीं रहा है कि यह क्या बोलेगी और क्या करेगी।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें