BSP को रोकने के लिए साजिश कर रही विपक्षी पार्टियां: मायावती

punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2017 - 11:35 AM (IST)

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की नीतियों से जनता नाराज है। इसके अलावा मायावती ने सपा और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला।

जानिए और क्या-क्या बसपा सुप्रीमो मायावती ने:-
* सपा के दागी चेहरे को आम जनता पसंद नहीं करती
* जनता मोदी की नीतियों से परेशान
* सपा सरकार अपराध नियंत्रण में फेल
* यूपी में कानून व्यवस्था खराब
* दादरी की घटना सपा सरकार की देन
* बेटे के मोह में मुलायम कर रहे नाटक
* सपा में सोचा- समझा नाटक हुआ
* समाजवादी पार्टी एक डूबती नैया
* यूपी में कांग्रेस पूरी तरह ऑक्सीजन पर
* कांग्रेस का स्वार्थी चेहरा हुआ बेनकाब
* SP राज में गुंडाराज
* गरीब-पिछड़े मोदी सरकार से नाराज
* यूपी में दागी चेहरा जनता को पसंद नहीं
* समाजवादी पार्टी का सत्ता में लौटना नामुमकिन
* कांग्रेस ने अखिलेश के आगे घुटने टेके
* यूपी में कांग्रेस की हालत खराब है
* केांग्रेस सपा-बीजेपी से मिली हुई है
* बसपा को रोकने के लिए साजिश रची जा रही है
* कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं
* अल्पसंख्यक दें मायावती को वोट
* यूपी में बीजेपी कार्यकर्ता हताश
* समाजवादी पार्टी ने पूरे नहीं किये वायदे
* बिहार की तरह बीजेपी की यूपी में भी हार होगी
* प्रलोभन भरे वादे बीजेपी ने पूरे नहीं किए
* जंगलराज खत्म करने के लिए बीजेपी की सरकार बनाएं
* विरोधी पार्टियां टिकट बंटवारे में भाई-भतीजावाद कर रहीं
* बीजेपी ने अभी तक सीएम चेहरा घोषित नहीं किया

UP Breaking News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें