मायावती ने EVM में गड़बड़ी के आरोप लगाए, कहा-बटन दबाया जा रहा था हाथी का पर वोट पड़ रहा था कमल पर

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 10:39 AM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को हुए मतदान के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इन अनियमितताओं का पूरी गंभीरता से संज्ञान लेकर समाधान निकालने की मांग की है। मायावती ने कहा कि गुरुवार को पहले चरण के मतदान के दौरान वह दक्षिण भारत के चुनावी दौरे पर थीं। तभी उन्हें सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश की पुलिस व प्रशासन अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रहा है। अनेकों बूथों में ईवीएम में गड़बड़ी मिली है। इसका नतीजा था कि बटन तो हाथी (बसपा) का दबाया जा रहा था पर वोट कमल (भाजपा) पर पड़ रहा था।

उन्होंने कहा कि बसपा ने तुरंत इसकी सूचना मुख्य चुनाव आयुक्त, नई दिल्ली तथा अन्य सभी संबंधित प्राधकारों को लिखित एवं दूरभाष के जरिए दे दी थी।मायावती ने आरोप लगाया कि इस तरह की एक घटना बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में मीरापुर विधानसभा की कसौली बूथ नं 16 पर भी हुई। बूथ पर बसपा के पोलिंग एजैंट ने जब अपना वोट हाथी को डाला तो वह कमल पर पड़ा। शिकायत करने पर वहां मौजूद सरकारी पर्यवेक्षकों ने माना की मशीन में गड़बड़ी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कई मतदान केन्द्रों पर दलितों को बूथ पर जाने से रोका गया और बल प्रयोग भी हुआ।

Anil Kapoor