जेटली के निधन पर मायावती और अखिलेश ने व्यक्त किया दु:ख, कही ये बात

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 03:10 PM (IST)

लखनऊः बसपा सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री एवं उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य अरूण जेटली के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने शोक संदेश में कहा कि जेटली के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। उन्होंने कहा, ‘‘वह बीमार थे और उनका हालचाल लेने हाल ही में मैं एम्स गई थी । वह एक नामी वकील और अच्छे इंसान थे। देश की राजनीति में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।

वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ''अरुण जेटली एक कुशल वक्ता, सफल अधिवक्ता और सौम्य राजनीतिज्ञ के रूप में सदैव स्मरणीय रहेंगे। विनम्र श्रद्धांजलि। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

बता दें कि, शनिवार को अरुण जेटली का एम्स में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। जेटली को सांस लेने में दिक्कत और बेचैनी की शिकायत के बाद 9 अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। यहां कई सप्ताह से उनका इलाज चल रहा था।

Deepika Rajput