मायावती का बड़ा हमला- राहुल की न्यूनतम आय की गारंटी घोषणा गरीबी हटाओ की तरह फेक

punjabkesari.in Tuesday, Jan 29, 2019 - 04:05 PM (IST)

लखनऊः बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की न्यूनतम आय की गारंटी की घोषणा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि क्या यह वादा भी 'गरीबी हटाओ' और मौजूदा सरकार के विदेश से कालाधन वापस लाकर हर गरीब को 15 से 20 लाख रुपये देकर उनके अच्छे दिन लाने जैसे वादों की तरह फर्जी है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी सरकार दोनों ही नाकाम रही हैं। दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू साबित हुई हैं।

मायावती ने कहा कि राहुल गांधी को ऐसा कोई भी वादा देश की आम जनता से करने से पहले उन योजनाओं को कांग्रेस शासित राज्यों में से खासकर राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ आदि में सही से लागू करके दिखाना चाहिए था ताकि लोगों को इस प्रकार की योजनाएं हवा-हवाई न लगें।' बता दें कि राहुल गांधी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में वादा किया था कि अगर 2019 में कांग्रेस की सरकार बनी तो देश में हर एक गरीब को न्यूनतम आय की गारंटी दी जाएगी। राहुल के इस वादे पर मायावती ने सवाल खड़ा कर दिया है।

 

Deepika Rajput