मायावती का मोदी सरकार पर हमला, कहा- निरकुंश जनविरोधी सरकार से मुक्ति चाहती है जनता

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 11:21 AM (IST)

लखनऊः बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पार्टी और बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जनता दोनों ही पार्टियों की जबर्दस्त मार से जूझ रही है और वह इस निरकुंश जनविरोधी सरकार से मुक्ति चाहती है।

मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि “कांग्रेस पार्टी की इन्दिरा सरकार में देश ने इमरजेन्सी का दंश झेला है। वहीं बीजेपी की नरेन्द्र मोदी सरकार की अघोषित राजनैतिक इमरजेन्सी के साथ-साथ नोटबन्दी की आर्थिक इमरजेन्सी दोनों की ही जबर्दस्त मार से 130 करोड़ जनता जुझ रही है। जनता इस निरंकुश जनविरोधी सरकार से मुक्ति चाहती है”।

इससे पहले एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा था कि “बीजेपी व आरएसएस के लोग भारत को मोदी व मोदी को भारत बताने की वैसी ही गलती करके देश व लोकतंत्र को अपमानित करने का काम कर रहे हैं जैसाकि कांग्रेस इन्दिरा को इण्डिया व इण्डिया को इन्दिरा बताकर पहले कर चुकी है। यह अति-दुःखद व अति-निन्दनीय है। आमजनता इन्हें कभी माफ करने वाली नहीं है”।

Ruby