CAA असंवैधानिक कानून, इसे वापस ले केंद्र सरकार: मायावती

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2019 - 11:58 AM (IST)

लखनऊः नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की लहर देश भर में तेज हो गई है। ऐसे में कानून का विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई पर बहुजन समाज पार्टी ने अपना विरोध दर्ज कराया है। मंगलवार को BSP प्रमुख मायावती ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार के इस असंवैधानिक कानून से भविष्य में नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं। मैं केंद्र सरकार से इस असंवैधानिक कानून को वापस लेने की मांग करती हूं।

सरकार को आपातकाल जैसे हालात पैदा नहीं करने चाहिए
विरोध में खुलकर सामने आई BSP प्रमुख मायावती ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार को आपातकाल जैसे हालात पैदा नहीं करने चाहिए। जैसे कांग्रेस ने पहले किए थे।

राष्ट्रपति से मिलेगी BSP
मायावती ने आगे कहा कि BSP के संसदीय दल ने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आंदोलन करते छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में बहुजन समाज पार्टी राष्ट्रपति से मिलकर न्यायिक जांच कराने की मांग करेगी।

BSP प्रमुख ने ट्वीट करके यह जानकारी भी दी कि हमारी पार्टी यूपी विधानसभा में नागरिकता संशोधन कानून और महिलाओं के खिलाफ अपराधों के खिलाफ आवाज़ उठाएगी।

Ajay kumar