भाई आनंद कुमार को राज्यसभा भेज सकती हैं मायावती

punjabkesari.in Monday, Mar 05, 2018 - 11:38 AM (IST)

लखनऊः निर्वाचन आयोग ने 58 सीटों के लिए राज्यसभा चुनावों की तारीखों का एेलान कर दिया है, जिसमें उत्तर प्रदेश की 10 सीट शामिल हैं। यूपी की 10 सीटों के लिए सियासी हलचल तेज हो गई है। एेसे में आगर बसपा सुप्रीमो मायावती राज्यसभा उम्मीदवारी की दावेदारी छोड़ती हैं, तो वह अपने भाई और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार को राज्यसभा भेज सकती हैं।

मायावती ने एक तय रणनीति के तहत अपनी राज्यसभा की सदस्यता छोड़ी है। अब वह आनंद कुमार को सक्रिय राजनीति में लाकर राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करना चाहती हैं। मौजूदा विधानसभा का गणित देखें तो बीजेपी 8 सीट आसानी से विजयी होती दिख रही है। वहीं समाजवादी पार्टी एक सीट अपने नाम आसानी से कर लेगी, लेकिन आखिरी 10वीं सीट के लिए बीजेपी और विपक्ष में घमासान होने की पूरी उम्मीद है।

बता दें कि यूपी में 403 विधानसभा सीटें हैं और राज्यसभा के चुनाव 10 सीटों के लिए होना है। 10 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन 5 से 12 मार्च तक दाखिल किए जाएंगे। 13 मार्च को इनकी जांच होगी और 15 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। वहीं 23 मार्च को मतदान होगा और उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना शुरू होगी।