मायावती ने की मूर्ति तोड़ने वाली घटनाओं की निंदा, कहा- लोकतंत्र को कमजोर कर रहे एेसे तत्व

punjabkesari.in Thursday, Mar 08, 2018 - 03:03 PM (IST)

लखनऊः बसपा सुप्रीमो मायावती ने मूर्ति तोड़ने वाली घटनाओं की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि शरारती तत्व मूर्ति तोड़कर देश के लोकतंत्र, धर्म-निरपेक्षता और सामाजिक सद्भाव को कमजोर कर रहे हैं।

मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई: मायावती
मायावती ने कहा कि इसकी चपेट में उत्तर प्रदेश भी आ गया है। मेरठ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा कुछ जातिवादी और असामाजिक तत्वों ने तोड़ दी। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे तत्वों के विरुद्ध प्रदेश सरकार से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करती हूं। यूपी सहित पूरे देश में दलितों एवं अन्य पिछड़े वर्गों से जुड़े महान संतों, महापुरुषों की प्रतिमाओं को सुरक्षित रखने के लिए केंद्र और राज्यों की सरकारें विशेष ध्यान दें।

प्रतिमाओं को सुरक्षित रखने के लिए सरकारें दें विशेष ध्यान
उन्होंने कहा कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, उनकी सुरक्षा में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं। ऐसे तत्वों के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा केवल बयानबाजी से काम नहीं चलेगा। अगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो स्पष्ट हो जाएगा कि देश में बीजेपी व आरएसएस के षड्यंत्र के तहत ही ये घृणित कार्य करवाया जा रहा है।