मायावती ने बुद्ध पूर्णिमा पर दी बधाई, कहा-महामारी के इस संकट में इंसानियत सख्त जरूरत

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 11:02 AM (IST)

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक देते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी के इस संकट के दौर में करोड़ों पीड़ितों के लिए उसी दया-करुणा, दानशीलता व इन्सानियत की आज भी सख्त जरूरत है।

मायावती ने गुरूवार को यहा जारी बधाई संदेश में कहा कि महात्मा गौतम बुद्ध ने सबकुछ त्यागकर अपना जीवन समर्पित किया व महामानवतावादी कहलाए। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में करोड़ों पीड़ितों के लिए उसी दया-करुणा, दानशीलता व इन्सानियत की आज भी सख्त जरूरत है।

उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध ने सत्य, अहिंसा, भाईचारा व मानवता की आदर्श ज्योति को पूरी दुनिया में फैलाकर भारत को विश्व में जगदगुरु का सम्मान दिलाया।
 

Tamanna Bhardwaj