राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मायावती ने दी बधाई, उज्ज्वल भविष्य की कामना की

punjabkesari.in Tuesday, Nov 02, 2021 - 02:34 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को उनकी कामयाबी पर हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की कामना की है।  उन्होंने नीट-यूजी में कामयाबी प्राप्त करके आगे डॉक्टर बन कर मानव सेवा करने का अपना व परिवार का सपना साकार किया है।  ऐसे सभी राज्यों के छात्रों को  मायावती ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।  किसी कारण बस असफल छात्रों उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि हिम्मत मत हारना बल्कि संघर्ष जारी रखें। सफलता जरूर मिलेगी। 
 

PunjabKesari

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया है। यहा परीक्षा 12 सितंबर को देश भर में आयोजित हुई थी। । हालांकि एनटीए ने अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड ई-मेल पर रिजल्ट भेज दिया है। उसके बाजूजद भी विभाग ने नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर भी रिजल्ट को अपलोड कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static