केंद्र सरकार द्वारा LPG गैस सिलेंडरों के दाम बढ़ाने से गरीबों का हित बुरी तरह से प्रभावितः मायावती

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 06:25 PM (IST)

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने घरेलू तथा कर्मिशयल दोनों ही गैस सिलेण्डरों के मूल्य में बढ़ोत्तरी करने के लिए भाजपा की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि इससे देश के गरीबों का हित बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। 

घरेलू सिलेण्डर की कीमत 35 रुपए तथा कर्मिशयल सिलेंडर की कीमत 43 रुपए बढ़ाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मायावती ने बयान जारी कर कहा कि केंद्र के इस जनविरोधी फैसले से गरीबों को घरेलू गैस अब 828 रुपए के आस-पास मिलेगी जबकि जनता पहले से ही गरीबी, महंगाई तथा बेरोजगारी की विकट समस्या से जूझ रही है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश की भाजपा महिला विधायक मनीषा अनुरागी के मन्दिर प्रवेश पर उसे गंगाजल से धुलवाने तथा प्रदेश के मंझनपुर में दलित महिला अफसर को पीने के लिए पानी नहीं देने की घटना का जिक्र करते हुए मायावाती ने कहा कि भाजपा की सरकारों में इस प्रकार की जातिवादी तथा अमानवीय घटनायें काफी ज्यादा बढ़ी हैं।  पूर्व मुख्यमंत्री ने असम के एनआरसी का भी जिक्र किया और भाजपा की आलोचना की ।   

Ruby