मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP से निकाला, बोलीं- पश्चाताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी लेकिन..

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 05:44 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाला दिया है। इसे लेकर उन्होंने ट्वीट की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में कल आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोऑर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था। 

जिसका उसे पश्चाताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी। लेकिन इसके विपरीत आकाश ने जो अपनी लम्बी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है वह उसके पछतावे व राजनीतिक मैच्युरिटी का नहीं बल्कि उसके ससुर के ही प्रभाव वाला ज्यादातर स्वार्थी, अहंकारी व गैर-मिशनरी है, जिससे बचने की सलाह मैं पार्टी के ऐसे सभी लोगों को देने के साथ दण्डित भी करती रही हूं।​ उन्होंने कहा कि अतः परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट के हित में तथा मान्यवर  कांशीराम जी की अनुशासन की परम्परा को निभाते हुए  आकाश आनन्द को, उनके ससुर की तरह, पार्टी व मूवमेन्ट के हित, में पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

ये भी पढ़ें: मायावती का हर फैसला मेरे लिए पत्थर की लकीर के समान- BSP से हटाए जाने पर आकाश आनंद का रिएक्शन​

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से रविवार को मुक्त कर दिया और कहा कि अब उनकी आखिरी सांस तक पार्टी में उनका कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। मायावती के इस फैसले पर अब सभी उनके भतीजे आकाश आनंद की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार था कि अब उनका अगला कदम क्या होगा। इस पर आनंद ने जिम्मेदार और गंभीर नेताओं की तरह एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static