BJP विधायक के विवादित बयान पर मायावती ने जताई नाराजगी, पार्टी से की सख्त कार्रवाई की मांग

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 12:56 PM (IST)

Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी विधायक द्वारा उनके खिलाफ दिए गए विवादित बयान पर सख्त नाराजगी जताई है। मायावती ने बीजेपी से मांग की है की वो अपने विधायक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे अन्यथा आगामी चुनाव और उपचुनाव में इसका जवाब देंगे। इसी बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सख्त ऐतराज जताया था और बीजेपी विधायक पर कार्रवाई की मांग और मायावती को ईमानदार कहा था। मायावती ने इसके लिए अखिलेश यादव का आभार भी जताया है।

यह था बीजेपी विधायक का विवादित बयान
दरअसल, मथुरा जिला स्थित मांट क्षेत्र के बीजेपी विधायक राजेश चौधरी जो पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता हैं, उन्होंने भारत समाचार पर ब्रजेश मिश्रा की डिबेट में ये बयान दिया था की मायावती को मुख्यमंत्री बनाना बीजेपी की गलती थी और वो यूपी के इतिहास की सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री रही हैं। इस बयान पर अखिलेश यादव ने नाराजगी जताते हु् कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के एक भाजपा विधायक द्वारा राज्य की एक पूर्व महिला मुख्यमंत्री जी (मायावती) के प्रति कहे गए अभद्र शब्द दर्शाते हैं कि भाजपा नेताओं के मन में महिलाओं और खासतौर से वंचित-शोषित समाज से संबंध रखने वालों के प्रति कितनी कटुता भरी है।'' इसी बयान पर अब बसपा प्रमुख ने भाजपा पर पलटवार किया है।

 


यह बोलीं मायावती
मायावती ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, '' सपा मुखिया ने मथुरा जिले के एक भाजपा विधायक को उनके गलत आरोपों का जवाब देकर बी.एस.पी. प्रमुख के ईमानदार होने के बारे में सच्चाई को माना है, उसके लिए पार्टी आभारी है। एक अन्य पोस्ट में मायावती ने कहा कि '' पार्टी को भाजपा के इस विधायक के बारे में ऐसा लगता है कि उसकी अब भाजपा में कोई पूछ नहीं रही है। इसलिए वह बसपा प्रमुख के बारे में अनाप-शनाप बयानबाजी करके सुर्खियों में आना चाहता है, जो अति-दुर्भाग्यपूर्ण।''

 


मायावती ने की कार्रवाई की मांग
इससे अगले पोस्ट में मायावती ने लिखा कि '' जबकि भाजपा को चाहिए कि वह उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे और यदि वह दिमागी तौर पर बीमार है तो उसका इलाज भी जरूर कराए, वरना इसके पीछे बीजेपी का कोई षड्यंत्र ही नजर आता है, यह कहना भी गलत नहीं होगा। इससे आगे उन्होंने लिखा, ''यदि भाजपा अपने विधायक के विरुद्ध कोई भी सख़्त कार्रवाई नहीं करती है तो फिर इसका जवाब पार्टी के लोग अगले विधानसभा चुनाव में उसकी ज़मानत जब्त करा कर तथा वर्तमान में होने वाले 10 उपचुनावों में भी इस पार्टी को जरूर देंगे।'' 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static