रास्ते में हो रही मजदूरों की मौत पर मायावती ने जताया दु:ख, कहा-तत्काल कारगर व्यवस्था लागू करें सरकारें

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 11:41 AM (IST)

लखनऊ: देश के अलग अलग राज्यों से लौट रहे मजदूरों की रास्ते में हो रही मौत पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दु:ख जाहिर किया है। साथ ही मायावती ने केंद्र और राज्य सरकारों से मजदूरों के लिए तत्काल कारगर व्यवस्था लागू करने की मांग की है। 

PunjabKesari

बसपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ‘‘देश की सड़कों पर घर वापसी करते लुटे/लाचार लाखों प्रवासी मजदूर व उनके बिलकते परिवारों की भूख, बदहाली व रास्ते में हो रही मौतों के टीवी दृश्य हृदयविदारक व अति-दु:खद। ऐसे में केन्द/राज्य सरकारों द्वारा आजकी उनकी जिन्दगी-मौत की लड़ाई से निपटने के लिए कारगर व्यवस्था तत्काल लागू हो।’’

गाैरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में वीरवार काे भयानक हादसा हुआ।  तेज रफ्तार गाड़ी ने टेंपाें में सवार मजदूराें काे कुचल दिया जिसमें 6 की माैके पर ही माैत हाे गई जबिक अई घायल हाे गए। इसके अलावा देश के विभिन्न राज्याें से लाैट रहे मजदूराें की सड़क दुर्घटना में माैत हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static