फ्रीडम हाउस के भारत में आंशिक लोकतंत्र होने पर मायावती ने चिंता जताई, केंद्र सरकार को दी सलाह

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 04:07 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अमेरिकी थिंक टैंक फ्रीडम हाउस के भारत को आंशिक लोकतंत्र श्रेणी में रखने पर चिंता जताई है और केंद्र तथा सभी राज्य सरकारों से सही दिशा में काम करने की सलाह दी है । मायावती ने आज ट्वीट कर कहा कि विश्व के सबसे बड़े अपने लोकतांत्रिक भारत देश में क्या आंशिक लोकतंत्र और स्वतंत्रता है ?अमेरिकी थिंक टैंक फ्रीडम हाउस ने भारत को लोकतांत्रिक और फ्री सोसायटी वाले देश की श्रेणी से घटाकर आंशिक फ्री किये जाने की खबर हर जगह सुर्खियों में है जो अत्यंत चिंताजनक है ।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में केन्द्र और राज्य सरकारों को इसे अति गंभीरता से लेते हुये विश्व स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा के आहत -आघात लगने बचाने के लिये काफी सही ढंग से काम करने की जरूरत । बीएसपी की यह सलाह है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static