पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर भड़कीं मायावती, कहा-महंगाई के प्रति केन्द्र सरकार उदासीन

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 02:28 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर चिंता व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार महंगाई की रोकथाम के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है।  मायावती ने ट्वीट किया ‘‘ एक तरफ कोरोना प्रकोप से हर प्रकार की जबर्दस्त मार और दूसरी ओर पेट्रोल व डीजल आदि की लगातार बढ़ती हुई कीमत के कारण जरूरी वस्तुओं की महंगाई भी आसमान छू रही है जिसने लोगों का जीवन दु:खी व ग्रस्त कर दिया है, फिर भी केन्द्र व राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही हैं, अति-दु:खद।'

PunjabKesariउन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में पेट्रोल व डीजल की कीमत लगभग 100 रुपए पहुँच जाने से लोगों में आक्रोश की खबरें लगातार मीडिया की सुर्खियों में है। कोरोना इलाज सम्बंधी उपकरणों आदि पर जीएसटी कर को कम करके न्यायोचित बनाने की तरह ही सरकार महंगाई कम करने पर भी ध्यान दे। गौरतलब है कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केन्द्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है। इससे पहले शनिवार को कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static