ट्रिपल मर्डर पर भड़कीं मायावती, बोलीं- पीड़ित परिवार को समय से न्याय दे, दोषियों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 12:23 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती ने फतेहपुर जिले में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर योगी पर पर हमला बोला है। मायावती ने कहा कि यू.पी. में आए दिन हर छोटी-छोटी बात पर लोगों का शोषण व उत्पीड़न आदि हो रहा है जिसके तहत अभी हाल ही में जिला फतेहपुर के एक ही किसान परिवार के 3 क्षत्रिय/ठाकुरों की व एक दलित व्यक्ति की भी हत्या कर दी गई है, जिससे लोगों में वहाँ काफी दहशत व्याप्त है। मायावती ने कहा कि सरकार दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करके वहां पीड़ित परिवार को समय से न्याय दे तथा कानून-व्यवस्था को भी सुधारने पर विशेष ध्यान दे।
आप को बता दें कि फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के तहिरापुर चौराहे के पास बाइक सवार किसान नेता पप्पू सिंह उम्र 50 साल, पुत्र अभय सिंह उम्र 22 साल और छोटे भाई रिंकू सिंह उम्र 40 साल की ट्रैक्टर सवार हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। हत्या का आरोप गांव के ही पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और साथ रहने वाले लोगों पर लगाया जा रहा है। पप्पू सिंह सुबह तहिरापुर चौराहा गए थे। वापस आते समय रास्ते में पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह का ट्रैक्टर सवार पुत्र पियूष सिंह मिल गया। दोनों के बीच रास्ते को लेकर विवाद होने लगा। तभी पप्पू सिंह ने अपने पुत्र अभय सिंह को वहां बुला लिया। जिसके बाद पीयूष ने भी अपने पूर्व प्रधान पिता आदि को बुला लिया।
विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर ही पप्पू सिंह और उनके बेटे अभय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद चीख पुकार सुनकर पप्पू सिंह का छोटा भाई मौके पर पहुंच गया। तब तक पीयूष सिंह के स्वजन चार पहिया वाहन से आ धमके और उसकी भी गोली मारकर हत्या कर दी। फिर वह मौके से भाग निकले। पुलिस फोर्स फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। ट्रिपल मर्डर पर स्वजन ने हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के साथ घर ढहाने की भी मांग की। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने ग्रामीणों और स्वजन को आश्वासन दिया कि मुकदमा दर्ज कर शीघ्र ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।