मायावती को बड़ा झटका, 21 चीनी मिलों की जांच करेगी CBI

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 10:49 AM (IST)

लखनऊः बसपा सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका लगा है। दरअसल उनके शासन काल में बेची गई 21 चीनी मिलों की जांच अब सीबीआई करेगी। संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को मायावती इस मामले में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस भी कर सकती हैं। लोकसभा चुनाव से पहले चीनी मिलों की सीबीआई जांच ने मायावती को सकते में डाल दिया है।

बता दें कि, 21 चीनी मिलों की बिक्री का मामला योगी सरकार में फिर उछला है। सीबीआई ने पूरे मामले को टेकओवर कर जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने बिक्री के दस्तावेजों की समीक्षा करनी शुरू कर दी है। इस मामले में कई आईएएस अफसर और नेता भी जांच के घेरे में हैं।

गौरतलब है कि, मायावती सरकार में हुए 1180 करोड़ रुपए के चीनी मिल बिक्री घोटाले की जांच पिछली अखिलेश यादव सरकार ने नवंबर 2012 में लोकायुक्त को सौंपी थी। तत्कालीन लोकायुक्त न्यायमूर्ति एनके मेहरोत्रा ने डेढ़ साल से ज्यादा समय तक जांच भी की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला था।  
 

Punjab Kesari