करारी हार के बाद एक्शन में मायावती, BSP संसदीय दल के नेता रहे रितेश पांडेय को पद से हटाया

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 05:42 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हुए विधान सभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को मिली करारी हार के बाद बसपा प्रमुख मायावती एक्शन में हैं। लोकसभा में पार्टी के नेता पद पर एक बार फिर बदलाव करते हुए रितेश पांडेय के स्थान पर गिरीश चंद्र जाटव को नेता बनाया है। बसपा अध्यक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को इस आशय का पत्र भेजकर पार्टी के नेता पद पर बदलाव किये जाने की जानकारी दे दी है।

बता दें कि बसपा ने लालगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद संगीता आजाद को पार्टी का मुख्य सचेतक बनाया है। श्रावस्ती से सांसद राम शिरोमणि वर्मा पहले की तरह लोकसभा में बसपा के उप नेता बने रहेंगे। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से लोकसभा सदस्य रितेश पांडे को बसपा ने जनवरी, 2020 में सदन का नेता बनाया था।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान रीतेश के पिता और पूर्व सांसद राकेश पांडेय बसपा छोड़ कर समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गये थे। जाटव फिलहाल बसपा के लोकसभा में चीफ व्हिप थे, जबकि राम शिरोमणि वर्मा सदन में बसपा के उपनेता थे। इस बदलाव के बाद बसपा सुप्रीमो ने सीमा आजाद को लोकसभा में पाटर्ी का चीफ व्हिप नियुक्त किया है।

Content Writer

Ramkesh