यूपी में करारी हार के बाद एक्शन में मायावती, टीवी बहस में प्रवक्ताओं के शामिल होने पर लगायी रोक

punjabkesari.in Saturday, Mar 12, 2022 - 02:43 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा)सुप्रीमो मायावती ने अपने सभी प्रवक्ताओं के टीवी बहस आदि कार्यक्रमों में शामिल होने पर रोक लगा दी है। बसपा प्रमुख ने शनिवार को एक ट्वीट में आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान मीडिया द्वारा ‘‘जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बसपा आंदोलन को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया।'' उन्होंने कहा कि इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नयी जिम्मेदारी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसलिए पार्टी के सभी प्रवक्ता सुधीन्द्र भदौरिया, धर्मवीर चौधरी, डा. एम एच खान, फैजान खान व सीमा कुशवाहा अब टीवी बहसों आदि कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे। गौरतलब हैं कि 403 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बसपा का केवल एक उम्मीदवार विजयी हुआ है। जब कि इसके 2017 में बहुजन समाज पार्टी के 19 विधायक थे। वहीं इस बार चुनाव में बसपा के वोट प्रतिशत में काफी कमी आई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static