डॉ. अयूब पर भड़कीं मायावती, बोलीं- बाबा साहेब के बारे में कहीं बातें अति-शर्मनाक, मांगे माफी

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 01:38 PM (IST)

गोरखपुरः पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर अयूब को लखनऊ पुलिस ने गोरखपुर स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। डॉक्टर अयूब पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि दलित-मुस्लिम एकता का राग अलापने वाले पीस पार्टी के मुखिया डा. अय्यूब द्वारा उर्दू अख़बार के विज्ञापन में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के बारे में जो बात कही गई है, वह अति-शर्मनाक, दुर्भाग्यपूर्ण व अति-निन्दनीय, जिसके लिए इनको माफी मांगनी चाहिए।

बता दें कि उर्दू के अखबारों में भड़काऊ बयान वाला पोस्टर छपवाने पर पुलिस ने उनपर मुकदमा दर्ज किया था। सब इंस्पेक्टर केके सिंह ने यह मुकदमा दर्ज कराया था। उनपर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के आरोप में केस दर्ज हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static