कानपुर मुठभेड़ पर बोलीं मायावती- UP सरकार को कानून व्यवस्था के मामले में चुस्त-दुरुस्त होने की जरूरत

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 11:36 AM (IST)

लखनऊ: कानपुर में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिस उपाधीक्षक समेत 8 पुलिसकर्मियों के मारे जाने के बाद बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भाजपा नीत प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए हमला बोला है।

बसपा अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'कानपुर में शातिर अपराधियों द्वारा मुठभेड़ में डीएसपी सहित 8 पुलिसकर्मियों की मौत व 7 अन्य के आज तड़के घायल होने की घटना अति-दुःखद, शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण है। स्पष्ट है कि यूपी सरकार को खासकर कानून-व्यवस्था के मामले में और भी अधिक चुस्त व दुरुस्त होने की जरूरत है।'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'इस सनसनीखेज घटना के लिए अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाना चाहिए, चाहे इसके लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत क्यों न पड़े। सरकार मृतक पुलिसकर्मियों के परिवार को समुचित अनुग्रह राशि के साथ ही परिवार के किसी सदस्य को नौकरी भी दे, बसपा की यह मांग है।'

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार-शुक्रवार की रात में ग्राम बिकरू, थाना चौबेपुर, जनपद कानपुर नगर में गाँव के ही एक व्यक्ति की शिकायत पर एक शातिर अपराधी को पकड़ने गई कानपुर पुलिस टीम पर अकस्मात बदमाशों ने छत से गोली चलाना शुरू कर दिया। इसमें एक पुलिस क्षेत्राधिकारी, तीन उप-निरीक्षक और चार कांस्टेबल मौके पर शहीद हो गए हैं।

Edited By

Umakant yadav