मायावती ने केंद्र व प्रदेश सरकार को धार्मिक नारे व मारपीट मामलो पर दी ये नसीहत

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 12:28 PM (IST)

लखनऊः  देश व प्रदेश में लगातार मॉब लिचिंग और जबरदस्ती नारे लगवाने के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं। जिसपर बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही उन्होंने ऐसे मामलों की कड़ी निंदा भी की है। उन्होंने बीजेपी की केंद्र व प्रदेश सरकार को भी इस मामले में सख्त रवैया अपनाने की नसीहत दी है।  

मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि यूपी सहित कुछ राज्यों में जबरन अपने धार्मिक नारे लगवाने व उस आधार पर जुल्म-ज्यादती की जो नयी गलत प्रथा चल पड़ी है वह अति-निन्दनीय है। केन्द्र व राज्य सरकारों को इस हिंसक प्रवृति के विरूद्ध सख्त रवैया अपनाने की जरूरत है ताकि भाईचारा व सद्भावना हर जगह बनी रहे व विकास प्रभावित न हो।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के दोघट क्षेत्र में एक मस्जिद के इमाम के साथ कुछ युवकों ने कथित रुप से मारपीट कर उनकी दाढ़ी नोच ली और उनपर 'जय श्री राम' कहने का दबाव बनाया। ऐसा ही एक मामला उन्नाव से सभी सामने आया था। 

Ruby