इन पूर्व विधायकों से नाराज हुई मायावती, दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

punjabkesari.in Thursday, Mar 01, 2018 - 09:34 AM (IST)

कानपुरः बसपा सुप्रीमो मायावती ने अनुशासनहीनता के आरोप में 2 पूर्व विधायकों कमलेश दिवाकर और राम प्रकाश कुशवाहा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। बता दें कि पार्टी ने विरोधी गतिविधियों के बारे में इनको कई बार चेतावनी दी थी, लेकिन इसके बावजूद उनमें कोई सुधार नहीं हुआ। जिसके चलते पार्टी हित को ध्यान में रखते हुए दोनोें को निष्काषित किया गया है।

बहुजन समाज पार्टी के सक्रिय नेता रहे कमलेश दिवाकर 2012 में बिल्हौर विधानसभा से जीते थे। वहीं राम प्रकाश कुशवाहा घाटमपुर विधानसभा से विधायक बने थे। दलित वोट बैंक कमलेश दिवाकर के पास था। वहीं घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र बैकवर्ड और मुस्लिम बहुल क्षेत्र है। बैकवर्ड वोट बैंक में राम प्रकाश कुशवाहा की दमदार धमक थीl  

संगठन की नई कार्यकारणी की घोषणा
इसके साथ ही मायावती ने कानपुर नगर संगठन की नई कार्यकारणी की घोषणा की है, जिसमें रामशंकर कुरील को जिलाध्यक्ष, सुनीता शुक्ला को जिला उपाध्यक्ष, नत्थू लाल दिवाकर को जिला सचिव, योगेन्द्र कुशवाहा कोषाध्यक्ष, मो. इमरान को जिला सचिव, गिरधारी लाल को जिला संयोजक बनाया गया हैl