मायावती के पोस्टर चिपके रावण का मुरादाबाद में दहन, उठा विवाद

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2017 - 10:03 AM (IST)

मुरादाबादः दशहरा के पर्व पर मुरादाबाद के रामलीला मैदान में रावण के पुतले के दहन के दौरान बवाल देखने को मिला। बवाल की मुख्य वजह थी रावण के पुतले पर बसपा सुुप्रमो मायावती के पोस्टर का लगा होना। जिस पर बसपई इतने भड़क गए कि उन्होंने वहां जमकर हंगामा कर दिया।

दरअसल रावण को बनाने में आयोजकों द्वारा जो सामग्री उपयोग की गई थी, उसमें बसपा नेताओं के पोस्टर का इस्तेमाल किया गया, जिसमे पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की फोटो व मायावती की फोटो व नाम लिखा साफ-साफ नजर आ रहा था।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद बसपा हाशिए पर आ गई है और अच्छाई पर बुराई की जीत के प्रतीक रावण दहन के दौरान बसपा नेताओं के पोस्टर का इस्तेमाल विवादों के घेरे में आ गया है। वहीं इस बारे में जब आयोजकों से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया।