दिल्ली में मंदिर गिराए जाने का मायावती ने किया विरोध, कहा- पुन: निर्माण करवाएं केंद्र-राज्य सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 12:38 PM (IST)

लखनऊः बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली में बने संत रविदास मंदिर के गिराने जाने का विरोध करते हुए कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि केंद्र व दिल्ली सरकार की मिली भगत से मंदिर गिरवाए जाने से इन दलों की दलित संतों के प्रति जातिवादी मानसिकता साफ झलकती है। मायावती ने कहा कि इस मामले में ये दोनों सरकारें कोई बीच का रास्ता निकालें और अपने पैसे से ही मंदिर का पुन: निर्माण करवाएं।

बता दें कि इससे पहले मायावती ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के सोनभद्र दौरे को लेकर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सोनभद्र कांड के पीड़ित आदिवासियों की जमीन पहले कांग्रेस व फिर सपा के भू माफियाओं ने हड़प ली और जब विरोध किया तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

उन्होंने लिखा कि सोनभद्र कांड को लेकर सपा व कांग्रेस नेताओं को घड़ियाली आंसू नहीं बहाने चाहिए बल्कि जमीन वापस दिलाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने यूपी सरकार से आदिवासियों की जमीन वापस करने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की।





 

Tamanna Bhardwaj