सपा की तरफ मायावती का अक्रामक रूख, बताया जातिवादी मानसिकता वाली पार्टी

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 11:59 AM (IST)

लखनऊः राजनीतिक लाभ के लिए कभी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाली बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अब सपा की तरफ आक्रमक रूख अपनाया है। किसी समय में समाजवादी पार्टी के कसीदे पढ़ती नजर आती मायावती ने सपा को जातिवादी मानसिकता वाली पार्टी करार दिया है।

मायावती ने कहा कि सपा की सरकार थी तो उन्होंने भदोही जिले का नाम बदल दिया था। बीएसपी के सत्ता में आने पर भदोही जिले का नाम फिर से संत रविदास नगर रखा जाएगा, जिसे जातिवादी मानसिकता के तहत ही पिछली सपा सरकार ने बदल दिया है।

संत शिरोमणि रविदासजी की 643वीं जयंती के मौके पर मायावती ने कहा कि संत रविदास की जयंती पर हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए। संत रविदास पॉलिटेक्निक चंदौली की स्थापना, संत रविदास एससी एसटी प्रशिक्षण संस्थान, वाराणसी में गंगा नदी पर बनने वाले पुल का नाम संत रविदास के नाम पर करने, बदायूं में संत रविदास धर्मशाला हेतु सहायता बिल्सी में संत रविदास की प्रतिमा स्थापना की स्वीकृति आदि हमारी सरकार ने की इसके अलावा भी और कई कार्य महान सद्गुरु के आदर सम्मान में बीएसपी की सरकार के दौरान किए गए। 

Tamanna Bhardwaj