दमोह की घटना को लेकर मायावती का शिवराज सरकार पर हमला, बोलीं- ‘MP में दलितों, गरीबों पर अत्याचार जारी’

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2022 - 10:46 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की पूर्व अध्यक्ष मायावती ने मध्य प्रदेश के दमोह में तीन दलितों की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या किये जाने की वारदात का जिक्र करते हुए शिवराज सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मप्र में दलितों पर अत्याचार का सिलसिला थम नहीं रहा है, इसकी जितनी निंदा की जाये, कम है।
 


मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में भी दलित व आदिवासी समाज पर अत्याचार लगातार जारी। आज ही दमोह जिले के देवराँन में दबंगों ने दलित परिवार पर अन्धाधुन्ध फायरिंग की और फिर पत्थर से कुचलकर तीन लोगों की हत्या कर दी। बाकी घायलों ने भागकर जान बचाई। इस हृदयविदारक घटना की जितनी निन्दा की जाए वह कम।''       
 


उन्होंने कहा कि यह घटना मध्य प्रदेश में कानून का राज होने के भाजपा सरकार के दावों की पोल खोलती है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘यह अंधकार युग जैसी ताजा घटना मध्यप्रदेश बीजेपी सरकार में कानून-व्यवस्था के साथ-साथ गरीबों, दलितों, आदिवासियों व महिलाओं आदि की सुरक्षा के मामले में सरकारी विफलता की पोल खोलती है। सरकार ऐसे आपराधिक तत्वों के विरुद्ध नरमी नहीं बल्कि सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग।''

 

 

Content Writer

Mamta Yadav