दयाशंकर की बेटी के खिलाफ अश्लील टिप्पणी के मामले में मायावती को बड़ी राहत

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 08:03 AM (IST)

लखनऊ: लखनऊ में 2016 के दौरान भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की बेटी के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने बसपा सुप्रीमो मायावती का नाम केस से बाहर कर दिया है। वहीं पुलिस ने पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर, मेवालाल गौतम और नौशाद अली के खिलाफ  आरोप तय किए हैं।

आरोपों के अनुसार इन लोगों पर जातीय उन्माद फैलाने, गाली-गलौच, धमकी देने एवं पोक्सो के तहत चार्जशीट लगाई गई है। अदालत के अनुसार क्योंकि मायावती प्रदर्शन के दौरान शामिल नहीं थी इसलिए उन्हें इस मामले से बाहर किया जाता है। बता दें कि दयाशंकर सिंह की मां की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में 22 जुलाई 2016 को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

इनके अलावा नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर सहित अन्य आरोपितों पर तहरीर के आधार पर षड्यंत्र, ऐसा कृत्य जिससे 2 संप्रदायों अथवा जातियों के लोगों के बीच विद्वेष पैदा हो, ऐसा कृत्य जिससे किसी महिला के मान-सम्मान को हानि हो, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने की एफआईआर दर्ज की गई थी।