मायावती की रैली आज; सुबह 4.30 बजे रैली स्थल पर जुट गई भारी भीड़, दिखा कुछ ऐसा नजारा...
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 10:03 AM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर आज लखनऊ में बड़ी रैली होगी। बसपा सुप्रीमो मायावती इस रैली को संबोधित करेंगी। रैली स्थल कांशीराम स्मारक के आसपास सुबह से ही बसपा समर्थकों का भारी जमावड़ा देखने को मिला। लखनऊ के साथ-साथ आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग गाड़ियों से पहुंच रहे हैं। सुबह 4 से 4:30 बजे के बीच रैली स्थल पर भीड़ काफी बढ़ गई।
5 लाख लोगों के जुटने का दावा
पार्टी का दावा है कि इस रैली में लगभग पांच लाख लोग जुटेंगे। मायावती रैली में करीब तीन घंटे मंच पर रहेंगी। 2021 में भी मायावती ने इसी तारीख और स्थान पर रैली की थी, लेकिन 2022 के चुनाव में बसपा महज़ एक सीट पर ही जीत सकी थी। इस बार भी वही तारीख और जगह चुनी गई है।
इस रैली में बसपा दिखाएगी राजनीतिक ताकत
बसपा इस रैली के जरिए अपनी राजनीतिक ताकत दिखाना चाहती है और 2027 के चुनावों में खुद को मजबूत विकल्प के रूप में पेश करना चाहती है। मायावती की कोशिश है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जिन वोटरें ने पार्टी छोड़ दी थी, उन्हें फिर से जोड़ा जाए। 2027 का चुनाव बसपा के लिए बहुत अहम माना जा रहा है। रैली के लिए मायावती ने खास योजना बनाई है। मंच पर उनके साथ भाई आनंद कुमार, भतीजे आकाश आनंद, वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र और अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे।