मायावती का आग्रह- डेंगू और अन्य बुखार से मौत की घटनाओं पर ध्यान दे सरकार

punjabkesari.in Thursday, Sep 09, 2021 - 10:55 AM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) तथा कुछ अन्य जिलों मे डेंगू (Dengue) तथा अन्य प्रकार के बुखार (Fever) के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार (Government) से इस पर ध्यान देने का आग्रह किया है। 
PunjabKesari
मायावती ने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट (Tweet)  में कहा "उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी (Corona pandemic) के बीच डेंगू व अन्य रहस्यमयी बुखार का प्रकोप बड़ी तेजी से लगभग पूरे राज्य को अब अपनी चपेट में ले रहा है, लेकिन सरकारी अस्पतालों (Government hospitals) में उचित व्यवस्था के अभाव में कई मरीजों की जान जा रही है। यह अति-चिन्तनीय है। सरकार इस ओर जरूर ध्यान दे।'' 
PunjabKesari
गौरतलब है कि फिरोजाबाद जिले में पिछले दिनों पहले डेंगू तथा वायरल बुखार से अब तक कम से कम 55 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा मथुरा, आगरा तथा कुछ अन्य जिलों में भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static