PM मोदी के संबोधन पर मायावती की प्रतिक्रिया- प्राइवेट सेक्टर की बजाए सरकारी पहल की ज्यादा जरूरत

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 05:29 PM (IST)

लखनऊः कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन झेल रहे देश की आर्थिक हालत सुधारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है। साथ ही लॉकडाउन 4 का भी ऐलान किया है। इस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी।

मायावती ने कहा कि बीएसपी का मानना है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के अति-अहम मामले में प्राइवेट सेक्टर के बजाए सरकारी पहल व इसके जरिए देश की पूंजी में विकास की ज्यादा जरूरत है. इस पर ईमानदारी से अमल करने से ही गरीबी व बेरोजगारी सहित देश की अन्य और भी मूलभूत समस्याओं का समाधान संभव होगा।

इसके साथ ही कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कह रहे है कि उन्होंने 20 2020 का राहत पैकेज दिया है, जबकि एक्सपर्ट कहते हैं कि सरकार के पास नकदी प्रवाह केवल 4 लाख करोड़ है। बाकी आरबीआई ने 8 लाख करोड़ का नकदी प्रवाह मार्केट में डाला है। सरकार के पास 5 लाख करोड़ का अतिरिक्त कर्ज है। एक लाख करोड़ गारंटी फीस है. वास्तविक वित्तीय पैकेज: 4 2020 है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static