बढ़ती बेरोजगारी को लेकर मायावती का तंज-‘अब पछताने से क्या होगा जब चिड़िया चुग गई खेत’

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 11:27 AM (IST)

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने बेरोजगारी के बढ़ते स्तर को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि श्रम मंत्रालय ने लोकसभा चुनाव के बाद अब अपने डाटा से इस बुरी खबर को प्रमाणित कर दिया है कि देश में बेरोजगारी की दर पिछले 45 सालों में सबसे अधिक 6.1 प्रतिशत पर जा पहुंची है। परन्तु गरीबी व बेरोजगारी के शिकार करोड़ों लोगों द्वारा अब पछताने से क्या होगा जब चिड़िया चुग गई खेत?

इसके साथ ही मायावती ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि देश के लिए यह भी अच्छी खबर नहीं है कि भारत के आर्थिक विकास की दर घट कर 5.8 पर होकर काफी नीचे चली गई है। जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) विकास की यह दर कृषि व फैक्ट्री उत्पाद में भारी गिरावट का परिणाम है। पहले से ही काफी त्रस्त देश की गरीब जनता के जीवन का सही कल्याण कैसे होगा?

Anil Kapoor