कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बोलीं मायावती-  ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी होनी चाहिये बचने की तैयारी

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 03:55 PM (IST)

लखनऊः आबादी के हिसाब से देश केसबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने  कहा कि वैज्ञानिकों के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर के खतरनाक होने की आशंका के बीच सभी राज्य सरकारें इसकी पूरी तैयारी करें ।

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना टीकाकरण में जनभागेदारी तभी सुनिश्चित हो सकती है जब टीका हर जगह आसानी से उपलब्ध् हो । वैसे कोरोना की दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर से बचाने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में तैयारी पूरी होनी चाहिये। बसपा सभी राज्य सरकारों से यह मांग करती है । उन्होंने कहा कि देश में सामान्य जनजीवन और अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये सभी राज्य सरकारों को निष्ठापूर्वक काम करना होगा।

Content Writer

Moulshree Tripathi