मायावती ने PM पर बोला हमला, कहा-आरक्षण खत्म करना चाहते हैं मोदी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2017 - 10:48 AM (IST)

आगरा:बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगरा के कोठी मीना बाजार में आगरा और मथुरा के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैली की। मायावती ने चुनावी रैली में सपा-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधा, लेकिन अपने 50 मिनट के भाषण में सबसे ज्यादा हमलावर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर दिखीं। मायावती ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर मुसलमानों के ‘पसर्नल लॉ ’ में हस्तक्षेप करने और नौकरियों में पिछड़े समुदायों के आरक्षण को खत्म करने का आरोप लगाया। उन्होंने रैली में आई जनता से अपील की कि भाजपा को प्रदेश की सत्ता में काबिज न होने दें।

मोदी ने यूपी की जनता से किए हुए वायदे पूरे नहीं किए
अपने भाषण में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए कहा कि उन्होंने यू.पी. की जनता से किए हुए वायदे पूरे नहीं किए और जनता को सपा सरकार के जुल्मों का शिकार होने दिया। मायावती ने कहा कि वर्तमान सपा सरकार का पूरा कार्यकाल हर स्तर पर, हर मायने में निराशाजनक कष्टदायक रहा है। वर्तमान भाजपा सरकार और पूर्व की केंद्र सरकार इसके लिए बराबर की जिम्मेदार है।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें