मायावती ने कहा-सपा को हराने के लिए बीजेपी को देंगे वोट, प्रियंका बोलीं-इसके बाद भी कुछ बाकी है?

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 02:49 PM (IST)

लखनऊ: राज्यसभा चुनाव से पहले बसपा के 7 विधायक बगावत करके सपा में चले गए। पार्टी में सेंधमारी से नाराज बसपा सुप्रीमो मायावती ने वीरवार को प्रेस कांफ्रेंस कर समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला। मायावती ने कहा सपा को हराने के लिए अगर बीजेपी को भी वोट देना पड़े तो देंगे। मायावती के इस बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इशारों में हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘‘ इसके बाद भी कुछ बाकी है?’’

PunjabKesari

प्रियंका गांधी ने ट्वीट के साथ मायावती का वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें वह सपा को हराने के लिए बीजेपी समेत अन्य पार्टियों को वोट देने की बात कर रही हैं। 

मायावती को बीजेपी की अघोषित प्रवक्ता बता चुकी हैं प्रियंका  
गौरतलब है कि बीते दिनों लद्दाख में भारत और चीन के बीच चल रहे गतिरोध को लेकर मायावती ने केंद्र सरकार का समर्थन दिया था। मायावती ने ट्वीट कर कहा था हमारी पार्टी रक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर हमेशा केंद्र सरकार के साथ खड़ी हुई है, चाहे किसी भी दल की सरकार रही हो। मायावती के इस बयान को लेकर प्रियंका गांधी ने उन्हें भाजपा की ‘अघोषित प्रवक्ता’ बताया था। प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘‘ मैंने कहा था कि कुछ विपक्ष के नेता भाजपा के अघोषित प्रवक्ता बन गए हैं, जो मेरी समझ से परे है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static