लद्दाख में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सरकारी नौकरी दे सरकार: मायावती

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 05:47 PM (IST)

नई दिल्लीः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को कहा कि लद्दाख में भारत-चीन सीमा शहीद हुए जवानों के परिजनों को सरकारी नौकरी और अन्य भरपूर मदद की जानी चाहिए। मायावती ने एक ट्वीट ने कहा कि लद्दाख में सीमा की रक्षा करते हुए जवानों ने अपना कर्त्तव्य निभाया है और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। पूरे देश को इस पर गर्व है लेकिन यह बात यहां नहीं रुकनी चाहिए, उनके परिजनों की पूरी मदद की जानी चाहिए और नियत समय के भीतर उनसे किये गये वादों को पूरा किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा , 'प्रधानमंत्री का यह कहना कि ‘वे मारते-मारते मरे हैं', उनकी वीरता और शहादत को पूरे देश की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि है लेकिन यह काफी नहीं है। अब केन्द्र तथा राज्य सरकारों का खास दायित्व बनता है कि वे उनके परिवारों को तीन माह के भीतर ही सभी मदद एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी जरूर दे।' 

मायावती ने कहा, ' देश की आन, बान और शान के लिए चीनी सेना के साथ संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति देने वाले 20 वीर सैनिकों के घरों में मातम के द्दश्य काफी हृदयविदारक हैं। जवानों ने अपना कर्तव्य ऐसे निभाया है, जिस पर परिवार व देश को गर्व है । उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित है। पूरा देश पीड़ति परिवार के साथ है।' 

Tamanna Bhardwaj