मायावती ने खस्ताहाल सड़कों को लेकर योगी सरकार को घेरा, कहा- UP में सड़कों में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क

punjabkesari.in Wednesday, Sep 15, 2021 - 11:34 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की खस्ताहाल सड़कों पर बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने चिंता जताई है। उन्होंने यूपी सरकार (UP government) को सलाह दी है कि सड़कें लोगों की बुनियादी जरूरत और विकास से जुड़ी हैं। अब तो राज्य की सड़कों की हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई हैं कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि सड़कों में गड्डा (Pothole in Roads) है या गड्डे में सड़क। सरकार को प्रदेश की खराब सड़कों के रखरखाव पर पूरा ध्यान देना चाहिए।

मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि यूपी में कानून और स्वास्थ्य व्यवस्था की तरह ही यहां के सड़कों की भी दुर्दशा व खस्ताहाली से आमजनजीवन काफी बेहाल है। गड्डों में पानी भर जाने से सड़क हादसों और इस कारण होने वाली दर्दनाक मौतों की खबरों से अखबार भरे पड़े हैं। यह अति दुःखद और सरकार की विफलता का जीता-जागता प्रमाण है।

अगले ट्वीट में मायावती ने लिखा कि सड़कें लोगों की बुनियादी जरूरत और विकास से विशेषतः जुड़ी हुई हैं। इनके बारे में भी सरकार चाहे जितने भी नारे और दावे कर ले, लेकिन यूपी के सड़कों की हालत फिर से इतनी ज्यादा खराब हो गई हैं कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि सड़कों में गड्डा है या गड्डे में सड़क। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj