CAA हिंसा पर बोलीं मायावती- निर्दोषों को जेल भेजना शर्मनाक, रिहा कर माफी मांगे योगी सरकार

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2020 - 11:01 AM (IST)

लखनऊः नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) को लेकर यूपी में सियासत तेज है। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीएए के विरोध में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि यूपी में CAA और NRC के विरोध में किए गए प्रदर्शनों में बिना जांच-पड़ताल के ही लोगों को जेल भेज दिया गया।

उन्होंने कहा कि विशेषकर बिजनौर, संभल, मुजफ्फरनगर, मेरठ, फिरोज़ाबाद और अन्य ज़िलों में जिन निर्दोषों को जेल भेजना शर्मनाक और निन्दनीय है। मायावती ने कहा कि यूपी सरकार निर्दोष गिरफ्तार लोगों को तुरंत छोड़ना चाहिए और अपनी गलती के लिए माफी भी मांगनी चाहिए।साथ ही, जिन निर्दोषों की मृत्यु हो गई है, राज्य सरकार को उन परिवारों की आर्थिक मदद भी जरूर करनी चाहिए।

मायावती ने कहा, इस पूरे मामले की जांच होना बहुत जरूरी है। हिंसा मामले की जांच की मांग के लिए बसपा की ओर से 6 जनवरी को गर्वनर को एक लिखित ज्ञापन दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static