केंद्र सरकार के आम बजट पर बोलीं मायावती- लुभावने वादों से थक चुकी है देश की जनता

punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 04:53 PM (IST)

लखनऊ:  बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार के आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को कहा कि देश की गरीब, किसान एवं मेहनतकश जनता केन्द्र और राज्य सरकारों के लुभावने वादे, खोखले दावे और आश्वासनों से काफी थक चुकी है। मायावती ने ट्वीट किया, ''संसद में पेश केन्द्र सरकार का यह बजट क्या पहले मन्दी और अब कोरोना वायरस महामारी के कारण बिगड़ी देश की अर्थव्यवस्था को संभाल पाएगा?

उन्होंने कहा क्या यह बजट अति-गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई जैसी समस्याओं को दूर कर पाएगा? इन्हीं आधार पर सरकार के कार्यकलापों और इस बजट को भी आंका जाएगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘देश की करोड़ों गरीब, किसान और मेहनतकश जनता केन्द्र और राज्य सरकारों के अनेक प्रकार के लुभावने वादे, खोखले दावे और आश्वासनों से काफी थक चुकी है तथा उनका जीवन लगातार त्रस्त है। सरकार अपने वादों को जब जमीनी हकीकत का रूप देगी तभी यह बेहतर होगा।'' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static