मायावती ने BJP पर साधा निशाना, कहा- धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने से देश माहौल होगा खराब

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 12:06 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि देश में निरंतर बढ़ रही गरीबी, बेरोजगारी व मंहगाई से जनता का ध्यान हटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल धार्मिक स्थलों से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं। मायावती ने बुधवार को मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा,'' देश में गरीबी, बेरोजगारी निरंतर बढ़़ रही है और आसमान छू रही मंहगाई आदि मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी संगठन धार्मिक स्थलों से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं। इससे यहां कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं।''

उन्होंने कहा, '' ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल आदि की आड़ में जिस प्रकार से षडयंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है इससे देश मजबूत नहीं बल्कि कमजोर होगा।'' बसपा नेता ने कहा, '' इसके साथ ही एक विशेष समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम भी एक-एक करके बदले जा रहे हैं जिससे देश में नफरत और द्वेष की भावना पैदा होगी। यह अति चिंताजनक है। देश की आम जनता व सभी धर्मो के लोग सर्तक रहें।'' 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj