ब्राह्मण सम्मेलन में मायावती ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा, 2007 का इतिहास दोहराएगी BSP

punjabkesari.in Tuesday, Sep 07, 2021 - 12:55 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन को संम्बोंधित करते हुए कहा कि,दलित वर्ग पर मुझे गर्व है जो किसी के बहकावे में नहीं आएं और पूरी मजबूती के साथ बीएसपी के साथ खड़े हैं । उन्होंने कहा कि बहुजन  समाज पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी है।  इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि भाजपा ने किसानों पर काले कानून लाद दिए हैं,  बीसएपी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनी तो किसानों की आय को दुगना करने का कानून बानाएगी। उन्होंने कि इस विधानसभा चुनाव में  बहुजन समाज पार्टी 2007 का इतिहास दोहराएगी। 

मायावती ने कहा कि यूपी में अब नए स्मारक, मूर्ति बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 'जब आगे सरकार बनेगी तो ताकत नए स्मारक, मूर्ति पर नहीं लगाऊंगी। पूरी ताकत यूपी की तस्वीर बदलने पर लगाऊंगी, लेकिन कुछ धर्म-जाति के लोग चाहते हैं कि अगर उनके संत,गुरुओं का आदर सम्मान करें तो ऐसा जरूर किया जाएगा।  सिद्धार्थ शुक्ला का किया जिक्र सिद्धार्थ शुक्ला का जिक्र करते हुए मायावती नेकहा कि देश या दुनिया में कोई नई बीमारी कब आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. आजकल येभी नहीं पता कि कौन कब दुनिया छोड़कर चला जाए. हाल में कलाकार जिनकी उम्र ज्यादानहीं थी, देखने मेंबिल्कुल स्वस्थ थे उनका निधन हो गया. 
 

Content Writer

Ramkesh