अपनी विफलता छिपाने के लिए किसी को सोनभद्र जाने नहीं दे रही UP सरकार: मायावती

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2019 - 10:58 AM (IST)

लखनऊः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सोनभद्र जाते समय मिर्जापुर में हुई गिरफ्तारी के बाद से उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। हर कोई प्रियंका का समर्थन करते हुए योगी सरकार के विरोध में उतर आया है। वहीं इस बीच, बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर योगी सरकार पर करारा हमला बोला है।

बसपा सुप्रीमो ने लिखा, ''यूपी सरकार जान-माल की सुरक्षा व जनहित के मामलें में अपनी विफलता को छिपाने के लिए धारा-144 का सहारा लेकर किसी को सोनभद्र जाने नहीं दे रही है। फिर भी उचित समय पर वहां जाकर पीड़ितों की यथासंभव मदद कराने का बीएसपी विधानमंडल दल को निर्देश। उन्होंने कहा कि सरकारी लापरवाही इस नरसंहार का मुख्य कारण है।''

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ''यूपी के सोनभद्र में आदिवासी समाज का उत्पीड़न व शोषण, उनकी जमीन से बेदखली व अब नरसंहार स्टेट बीजेपी सरकार की कानून-व्यवस्था के मामले में फेल होने का पक्का प्रमाण। यूपी ही नहीं देश की जनता भी इन सबसे अति-चिंतित जबकि बसपा की सरकार में एसटी तबके के हितों का भी खास ख्याल रखा गया।''

मालूम हो कि, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को सोनभद्र में हुए सामूहिक हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मिलने जाने के दौरान शुक्रवार को मिर्जापुर के अदलहाट क्षेत्र में प्रशासन ने रोककर अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत हिरासत में ले लिया था। बाद में उन्हें चुनार गेस्ट हाउस लाया गया था।   

Deepika Rajput