मायावती की सलाह- गरीबी, महंगाई से पीड़ित जनता के लिए तत्काल कदम उठाए केंद्र सरकार

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 09:48 AM (IST)

लखनऊः बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से पीड़ित जनता को राहत देने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए।

मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘देश में भीषण गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, तनाव आदि से पीड़ित करोड़ों लोगों को अब आर्थिक मंदी की मार के खतरे के संबंध में 18 अगस्त को बसपा की मांग को संज्ञान में लेकर केंद्र ने शुक्रवार को कुछ जरूरी कदम उठाए हैं। यह अच्छी बात है पर यह काफी नहीं है। केंद्र को अभी निश्चिंत नहीं हो जाना चाहिए।‘

उन्होंने कहा कि भीषण गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, कर्मचारियों की देश भर में हो रही छंटनी व तनाव-हिंसा आदि से घोर पीड़ित देश की करोड़ों मेहनतकश जनता को तत्काल राहत देने के लिए दीर्घकालीन उपायों के साथ-साथ तत्काल राहत व रोजगार देने वाले कदम उठाने की भी जरूरत है। केंद्र इसे पूरी गंभीरता से ले।
 

Deepika Rajput