मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर मायावती ने जताई चिंता, कहा- सख्त कानूनी कार्रवाई करे सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2019 - 01:16 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में भीड़तंत्र का कहर जोरों पर है। लोग कानून हाथ में लेते हुए आरोपी ही नहीं बल्कि बेकसूरों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है।

गलत तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे राज्य सरकार
मायावती ने लिखा कि यूपी में मॉब लिंचिंग अब अपने नए भयावह रूप में यहां की निर्दोष महिलाओं को अपना शिकार बना रहा है। इस संबंध में बच्चा चोरी के आरोप में बेगुनाह महिलाओं को प्रताड़ित/हत्या करने से लोगों में दहशत है। राज्य सरकार ऐसे गलत तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे तो बेहतर है।

बता दें कि, मंगलवार को संभल में बेटे का इलाज कराने अस्पताल जा रहे पिता को भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला, जबकि उसके भाई की हालत नाजुक है। वहीं मुरादाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, बरेली, जौनपुर और गोरखपुर से भी कुछ ऐसे ही मामले सामने आए हैं।
 

Deepika Rajput