योगी सरकार ने विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए गांधी जयंती पर बुलाया विशेष सत्र: मायावती

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 04:20 PM (IST)

लखनऊः बसपा अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस नाकामी को छुपाने के लिए ही गांधी जयंती पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना पड़ रहा है और पदयात्रा करनी पड़ रही है।

मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, ‘गांधी जी की 150वीं जयंती पर यूपी विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर उनके कार्यों का व्याख्यान करना नहीं बल्कि इसकी आड़ में बीजेपी द्वारा अपनी सरकार की विफलताओं पर पर्दा डालना असली मकसद है। इसीलिए बसपा ने अपने विधायकों को बाढ़ पीड़ितों की सहायता के असली जनहित के काम में लगाया है।'

मायावती ने कहा, ‘केंद्र और उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में सर्वाधिक समय तक सत्ता में रहने के बावजूद जब कांग्रेस पार्टी गांधी जी का सपना थोड़ा भी साकार नहीं कर पाई तो अब सत्ता से बाहर रहकर 'पदयात्रा' करने से क्या होगा? यही स्थिति बीजेपी की भी देखने को मिल रही है। जनता सावधान रहे।'

उल्लेखनीय है कि बीजेपी की अगुवाई वाली योगी सरकार ने गांधी जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया है, वहीं कांग्रेस ने पदयात्रा का आयोजन किया।

Deepika Rajput